Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से पर्दा हटाने वाला है। लॉन्च के तारीख का इंतजार अभी भी जारी है। लेकिन बस कुछ दिनों में नई बुलेट के कीमत की घोषणा कंपनी कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 सितंबर 2023 को बाइक के प्राइस का ऐलान होगा। यदि आपको भी Bullet 350 का इंतजार है तो ये तारीख याद कर लें।
इंजन और डिजाइन
कहा जा रहा है कि बुलेट 350 के फीचर्स काफी हद्द तक RE Classic 350 जैसे होंगे। डिजाइन में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। मोटरसाइकिल का निर्माण J-प्लेटफ़ॉर्म पर हुआ है। यह 349cc इंजन से लैस होगी, इंजन 20hp पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि वर्तमान में बाजारों में उपलब्ध बुलेट UCE मोटर के साथ आती है, लेकिन नए मॉडल में कुछ नया देखने को मिलने वाला है। बुलेट 350 में नया टेल-लैंप, सिंगल पीस सीट और रिक्टेनगुलर बैटरी बॉक्स के आ सकती है। पुराने मॉडल्स की तरह नए मॉडल के फ्यूल टैंक पर भी हैंड-पेंटेड पिनस्ट्रिप्स नजर आ सकता है।

संभावित कीमत
संभावनाएं है कि बुलेट 350 की कीमत Hunter 350 और Classic 350 के बीच में होगी। बता दें कि हंटर की कीमत 1.50 लाख रुपये और क्लासिक की कीमत 2.25 लाख रुपये है। नए मोटरसाइकिल की कीमत 1-1.2 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि इस बात का खुलासा 1 सितंबर को होगा। 30 अगस्त को बाइक भारत में लॉन्च हो सकती है।
इन कंपनियों को टक्कर देगी नई बुलेट
आरई के टक्कर में इस साल Harley Davidson X400 और Trimuph Speed 400 की लॉन्चिंग भारत में हुई है। उम्मीद है कि नई बुलेट 350 मार्केट का रुख बदलेगी। बाइक Jawa 42 और TVS Ronin की टेंशन भी बढ़ा सकती है।