Royal Enfield Classic 650: मिलान में आयोजित EICMA ईवेंट में रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 650 से पर्दा हटा दिया है। मोटरसाइकिल जल्द ही भारत के सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी बुकिंग जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है। हालांकि कंपनी ने कोई भी तारीख अब तक घोषित नहीं की है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 मॉडर्न टच के साथ रेट्रो डिजाइन में आती है। यह काफी हद्द तक पिछले मॉडल क्लासिक 350 जैसा दिखता है। इसमें राउन्ड हेडलैंप, क्रोम एक्सेन्टेड फ्यूल टैंक, वाइड हैंडलबार और रेट्रो फेंडर भी मिलता है। यह चार रंगों में उपलब्ध होगी:- ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, वल्लम रेड, कि टील और ब्लैक क्रोम।
पावरट्रेन (Royal Enfield New Bike)
मोटरसाइकिल 648सीसी पैरेलेल ट्विन इंजन पर आधारित है। इंटरसेप्टर और कॉन्टीनेंटल जीटी मॉडल भी इसी इंजन पर संचालित होता है। यह 47 PS पावर और 52.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है।
बाइक के फीचर्स (Royal Enfield Classic 650 Features)
बाइक में 320mm फ्रंट डिस्क और 300mm रियर डिस्क मिलता है। साथ ही डुअल चैनल ABS भी दिया गया है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। स्टील फ्रेम लंबे राइड को आरामदायक और स्टेबल बनाने में मदद सकता है। ट्रिपर नेविगेशन, सेमी-डिजिटल कंसोल, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फुल एलईडी लाइटिंग भी मिलता है। क्लासिक 650 वायर सपोक व्हील्स पर आधारित है। फ्रंट में 19 इंच और बैक में 18 इंच व्हील मिलता है।