Automobile News: रॉयल एनफील्ड कई नए मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है। जिसमें से एक Royal Enfield Himalayan 452 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक भारत में अगले महीने यानि नवंबर में लॉन्च हो सकती है। इससे पहले ही इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया। लेकिन अब जाकर हिमालयन 452 का खुलासा पूरी तरह से हो चुका है। सोशल मीडिया पर आरई ने बाइक का शॉर्ट क्लिप साझा किया है। इसी के साथ डिजाइन और कुछ फीचर्स से भी पर्दा हट चुका है।
क्या होगा नया?
नए हिमालयन 452 को व्हाइट बेस पेंट स्कीम के ऊपर ग्राफिक्स के साथ देखा गया है। यूएसडी फोर्क और इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल में अपडेट देखा गया है। फ्रंट में बड़ा फोर्क प्रोटेक्टर देखा जा सकता है। इमेज में इसे नए फ्यूल टैंक और हाई सेट फ्रंट को देखा जा सकता है। इसमें स्प्लीट सीट मिलता है। रियर में मोनो शॉक मिलता है। इसमें छोटे रियर व्हील्स मिलने की संभावनाएं हैं।
पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड ने अब तक हिमालयन 452 के फीचर्स और पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह 451.65 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो 8000आरपीएम पर 39.45 bhp पावर और जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका वजन 394 किलोग्राम हो सकती है।
इन बाइक्स को देगी टक्कर
नई बाइक भारत में यदि लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और बीएमडबल्यू G 310 GS से हो सकता है।
The all-new Himalayan is a creature of its environment. A profound, mystical space that is always changing, and changing fast.
The only constant in the Himalayas is change.#RoyalEnfieldHimalayan #AllRoadsNoRoads #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/VTYnnJj7oo
— Royal Enfield (@royalenfield) October 8, 2023