भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही एक शानदार गाड़ी रही है। दरअसल, इस गाड़ी को खरीदने का कई लोगों का सपना रहता है। यह एक परफेक्ट बाइक मानी जाती है, चाहे आपको पहाड़ों पर चलना हो या फिर लंबे रास्तों पर। यह गाड़ी सभी की पसंद होती है। इसी के चलते रॉयल एनफील्ड अपनी गाड़ियों को अपडेट करता रहता है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 ने सेल के मामले में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी एक साल में एक लाख यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है। दरअसल, इस गाड़ी को रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अगस्त 2022 में लॉन्च किया था, जबकि फरवरी 2023 तक इस गाड़ी की एक लाख यूनिट सेल हो गई।
सेल के मामले में सबसे आगे हंटर 350!
दरअसल, न सिर्फ 2022 से 2023 तक, बल्कि 2023 के बाद आने वाले 5 महीनों में इस गाड़ी की एक लाख यूनिट और बिक गई, जिसके चलते यह रॉयल एनफील्ड की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों में शामिल हो गई। आपको बता दें कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल्स में से एक है। इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 1.75 लाख रुपए तक जाती है। ब्रिटिश ऑटो मार्क्स की यह शानदार बाइक न सिर्फ भारत में, बल्कि थाईलैंड, जापान, इंडोनेशिया, कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूनाइटेड किंगडम समेत कई देशों में पॉपुलर है।
जानिए इस गाडी की खासियत
इस गाड़ी के शानदार फीचर्स और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 350 सीसी का इंजन मिलता है। यह गाड़ी सिंगल सिलेंडर के साथ आती है, जबकि फोर-स्ट्रोक और एयर-ऑयल कूल्ड इंजन इस गाड़ी में मिलता है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में लगे इंजन से 6100 आरपीएम पर 20.02 bhp की पावर जेनरेट होती है और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो यह गाड़ी 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। उसके साथ ही इस गाड़ी का फ्यूल टैंक 13 लीटर कैपेसिटी का है।