Automobile News: भारत में रॉयल एनफील्ड पसंदीदा टू-व्हीलर ब्रांड में से एक है। कंपनी आने वाले समय में अपने कई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। नए बुलेट, इलेक्ट्रिक बाइक, शॉटगन 650, कॉन्टीनेंटल जीटी 650 और अन्य कई बाइक्स के साथ लिस्ट में नया नाम जुड़ चुका है, जो 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस नई बाइक का नाम Royal Enfield Interceptor Bear 650 बताया जा रहा है, इस नैमटैग से कंपनी ने एक ट्रेड मार्क आवेदन फाइल किया है।
दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि नई Scambler 650cc ही मार्केट में इंटरसेप्टर बियर 650 से नाम से दस्तक देगी। इसकी झलक सोशल मीडिया पर देखी गई है, जिसके मुतबिक बाइक का लुक काफी हद्द तक इंटरसेप्टर INT 650 से मिलती-जुलती है।
बाइक के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। नए इंटरसेप्टर बियर 650 स्र्कैमबलर में टियरड्रॉप साइज़ का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। इसमें सुपर मेट्योर जैसा एलईडी हेडलाइट मिल सकता है। साथ में एक छोटा फ्लाइस्क्रिम और एक हेडलाइट ग्रिल भी नए बाइक में नजर आ सकता है।
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक नए Scambler 650 में 648सीसी एयर कूल्ड पैरेलेल ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 47bhp पॉवर और 52Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। साथ में Dual चैनल ABSभी मिल सकता है। इसके अलावा बाइक वायर सपोक यूनिट्स और ट्विन शॉक ऐब्जॉर्बर मिल सकता है।