Automobile News: रॉयल एनफील्ड वर्तमान में कई बाइक्स पर काम कर रहा है। लिस्ट में 450सीसी, 650सीसी के साथ-साथ अब 750सीसी की बाइक भी शामिल हो चुकी है। कंपनी वर्ष 2025 तक अपनी 750सीसी बॉबर बाइक के पर्दा हटा सकती है। मोटरसाइकिल का नाम “Royal Enfield R2G Bobber” बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इससे संबंधित कोई भी घोषणा नहीं की है।
रॉयल एनफील्ड दुनिया का आबसे बड़ा मिडसाइज़ मोटरसाइकिल निर्माता है। अब कंपनी “R” कोडनेम वाले नए प्लेटफॉर्म के विकास कार्य में जुट चुकी है। इस प्लेटफ़ॉर्म का सबसे पहला मॉडल 750सीसी बॉबर हो सकता है। एक तरफ जहां Triumph और Harley Davidson मिडसाइज़ मोटरसाइकिल सेगमेंट में पकड़ मजबूत बना रहे हैं। वहीं रॉयल एनफील्ड इन कंपनियों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है।

रिपोर्ट की माने तो नई बॉबर बाइक में कई एडवांस और नए फीचर्स मिलेंगे। साथ ही यह उच्चतम डिसप्लेसमेंट पावरट्रेन के साथ मार्केट में दस्तक देगी। यह भी कहा जा रहा है कि नई R2G Bobber की पेशकश बाजारों में EV अवतार में हो सकती है।