Skoda Octavia Facelift: स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यु हो चुका है। अपडेटेड डिजाइन और कुछ नए फीचर्स के साथ नई सेडान जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आ आएगी। इसे फ्रंट, रियर, व्हील्स और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। कार में नई ग्रिल और सेकंड-जेनरेशन एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट और टेललाइट मिलता है। इसके 4 ट्रिम्स उपलब्ध होंगे।
डिजाइन और अपडेट्स
2025 ऑक्टेविया में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं, जिसकी साइज 16 इंच से लेकर 19 इंच तक है। कैबिन डुएल टोन ब्राउन और ब्लैक थीम के साथ आता है। इंटीरियर आपको ब्रांड से Superb और Kodiaq की याद दिला सकता है। यह इस लाइनअप की पहली कर है जिसमें रिसाइकिल इए गए फैब्रिक से अपहोल्स्ट्री बनाई गई है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई सेडान 10 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 10 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है 13 इंच इन्फोटेनमेंट यूनिट का विकल्प भी मिल सकता है। AI-बेस्ड चैट जीटीपी इंटीग्रेटेड चैट बॉक्स, इंटेलिजेंट पार्क एसिस्ट और रिमोट पार्क एसिस्ट दिया गया है जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ऑक्टेविया में कई इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। जिसमें दो 1.5 टर्बो पेट्रोल, दो 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, और दो 2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। ऑटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। दोनों टर्बो पैट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं। इसके साथ 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 10 एयरबैग्स मिल सकते है। इसकी संभावित कीमत 40 लाख रुपए तक हो सकती है। भारत में कार के लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।