अप्रैल 2025 में कार लवर्स के लिए बड़ी खबर है। इस महीने दो दमदार SUVs भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन R-Line 14 अप्रैल को और स्कोडा कोडियाक 17 अप्रैल को लॉन्च होगी। दोनों ही गाड़ियां अपने शानदार फीचर्स, सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

फॉक्सवैगन टिगुआन R-Line और स्कोडा कोडियाक दोनों ही प्रीमियम SUVs हैं, जो भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर और हुंडई टूसॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देंगी। टिगुआन R-Line अपने स्पोर्टी लुक और स्कोडा कोडियाक अपने 7-सीटर लेआउट के लिए जानी जा रही है। दोनों गाड़ियों की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है, और इन्हें पहले ही भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा चुका है।
फॉक्सवैगन टिगुआन R-Line: 14 अप्रैल को लॉन्च होगी
फॉक्सवैगन टिगुआन R-Line 14 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। ये SUV अपने स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है टिगुआन R-Line में नए विजुअल अपग्रेड्स भी हैं, जैसे अपडेटेड ग्रिल और LED हेडलाइट्स। इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ये SUV उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं
स्कोडा कोडियाक: 17 अप्रैल को लॉन्च होगी
स्कोडा कोडियाक का सेकेंड जनरेशन मॉडल 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च होगा। ये 7-सीटर SUV दो ट्रिम्स- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (L&K) में आएगी। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 204PS पावर और 320Nm टॉर्क देता है, कंपनी का दावा है कि ये 14.86 किमी/लीटर का माइलेज देगी। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। स्कोडा कोडियाक फैमिली कार के तौर पर एक प्रीमियम ऑप्शन है