Tata New Car Launched: टाटा मोटर्स ने Tata Tiago और Tata Tigor के सीएनजी एएमटी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली कारें हैं जो ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन सीएनजी कंपैटिबिलिटी के साथ आती हैं। टाटा टियागो iCNG की शुरुआती कीमत को 7.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है। टिगोर iCNG की कीमत 8.84 लाख रुपये है।
वेरिएंट्स और कीमत
टियागो के चार वेरिएंट्स मिलते हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। XTA की कीमत 7.89 लाख रूपये, XZA प्लस की कीमत 8,79,900, XZA+ DT की कीमत 8,89,900 और XZA NRG की कीमत 8,79,900 रूपये है। वहीं Tigor iCNG AMT के दो वेरियेंट्स मिलते हैं, टॉप मॉडल XZA+ की कीमत 9,54,900 रूपये है।
पावरट्रेन
दोनों ही सेडान बुकिंग फिलहाल जारी है, ग्राहक 21 हजार रुपये के टोकन में इसकी बुकिंग कर सकते। टियागो और टिगोर को 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 85 बीएचपी पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सीएनजी इंजन 72 बीएचपी पावर और 95Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट मिलता है। इसका माइलेज 28.6 किमी/kg है।