आज, यानी 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स ने अपना कारोबार 76,900 के स्तर पर शुरू किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखाई थी, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना निचला स्तर 76,555 बनाया। हालांकि, कुछ देर बाद ही रिकवर करते हुए सेंसेक्स ने 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त ली और सेंसेक्स 76,740 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सुबह 10:00 तक निफ्टी ने 50 अंकों की बढ़त ली। निफ्टी ने आज अपना कारोबार 23,250 के स्तर पर शुरू किया। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में 90 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी ने अपना निचला स्तर 23,165 बनाया। वहीं, निफ्टी ने रिकवर करते हुए 50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सुबह 10:00 बजे तक निफ्टी 23,204 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर बढ़त लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी में भी शानदार तेजी देखी जा रही है। आज ऑटो और आईटी सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है।
जानें ग्लोबल मार्केट का हाल
वहीं, ग्लोबल मार्केट की बात की जाए, तो आज जापान के निक्केई में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। आज जापान के निक्केई में 0.01% की तेजी देखी जा रही है, जबकि कोरिया के कॉस्पी में आज 0.31% की शानदार तेजी नजर आ रही है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज फिर गिरावट का सामना कर रहा है। आज चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 14 जनवरी को अमेरिका के बाजार में 0.52% की शानदार तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स ने अपना कारोबार 45,518 के स्तर पर किया, जबकि एस&पी 500 ने 5,842 के स्तर पर कारोबार बंद किया।
जाने बीते दिन का कारोबार
बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें तो सोमवार, यानी 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर कारोबार बंद करता हुआ नजर आया। दरअसल, बीते दिन सेंसेक्स में 169 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना कारोबार 76,499 के स्तर पर बंद किया। वहीं, निफ्टी में भी बीते दिन कारोबार में तेजी देखने को मिली, इसके चलते निफ्टी ने 90 अंकों की बढ़त के साथ 23,176 के स्तर पर बंद किया। बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप में 902 अंकों का उछाल देखने को मिला, जिसके चलते बीएसई स्मॉल कैप ने अपना कारोबार 51,396 के स्तर पर बंद किया।