भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, दिल्ली ने अपनी संभावित टीम में विराट कोहली का नाम शामिल किया है। इसके अलावा इस संभावित सूची में ऋषभ पंत और हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। हालांकि, अभी तक विराट कोहली की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि वह रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में खेलेंगे।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के छठे दौर के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में इस सीजन में बड़े खिलाड़ी इस डोमेस्टिक लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। बीसीसीआई की सख्ती के बाद अब सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल मुंबई की टीम से रणजी खेलेंगे
जानकारी के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल मुंबई की टीम से रणजी मुकाबले खेलेंगे। इसके लिए यशस्वी जायसवाल ने बोर्ड को कंफर्मेशन दे दी है, जबकि शुभमन गिल पंजाब की टीम से रणजी ट्रॉफी का यह सीजन खेलेंगे। शुभमन गिल ने भी बोर्ड को इसके लिए कंफर्मेशन दे दी है। रविवार को रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसके बाद अब सभी खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट की ओर रुख किया है।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को दिल्ली की संभावित टीम में रखा गया
विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को दिल्ली की संभावित टीम में रखा गया है। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों का रणजी खेलना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। हालांकि, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने आगामी रणजी सीजन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने पर अभी संशय है, लेकिन दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। रोहित शर्मा ने बीते दिन रणजी ट्रॉफी के लिए चल रहे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी इस समय प्रैक्टिस कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सभी बड़े खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा।