Automobile News: टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 7 सितंबर को Tata Nexon EV Facelift (Nexon.ev) का डेब्यू होने जा रहा है। वहीं इसकी लॉन्चिंग 14 सितंबर को होगी। एसयूवी की चर्चा कई महीनों से हो रही है। लेकिन अब कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए नए नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की घोषणा कर दी है। टीज़र में कार के फ्रंट की झलक दिखाई देता है।

डिजाइन
कार का डिजाइन Curvv और Harrier ईवी से प्रेरित है। इसमें फुल विड्थ एलईडी लाइट बार मिलता है। वहीं रियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की ईवी का डिजाइन ICE मॉडल से अलग नहीं होगा होगा। इसके व्हील्स में कुछ नया देखने को मिल सकता है।
फीचर्स
इंटीरियर का लुक अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन इसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच सेंसिटिव एसी और स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलने की संभावना है। साथ में Apple CarPlay और एंड्रॉयड ऑटो , 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स भी मिल सकता है।
कीमत और राइवल
पावरट्रेन से संबंधित कोई भी घोषणा टाटा मोटर्स ने नहीं की है। Nexon.ev मार्केट में Mahindra XUV400 EV को टक्कर देगी। इसकी संभावित कीमत 14.49 लाख से 19.54 लाख रुपये है।