17 जनवरी को शुरू हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी दो प्रमुख गाड़ियाँ, Sierra EV और Harrier EV, पेश की हैं। जैसे ही टाटा ने इन गाड़ियों को पेश किया, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। खासकर Sierra EV का लुक बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। पीले रंग की यह गाड़ी अपने शानदार डिजाइन और इनोवेटिव फीचर्स के लिए चर्चा में है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में तीन स्क्रीन दी हैं, जिनमें से एक पैसेंजर के लिए भी है।
Sierra EV के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो यूनिट और डीजल वर्जन में भी 1.5-लीटर टर्बो यूनिट दिए गए हैं। EV वर्जन में एडवांस्ड ड्यूल मोटर सेटअप मिलने की उम्मीद है।
जानिए Tata Sierra के फीचर्स
Tata Sierra के फीचर्स की बात की जाए तो यह गाड़ी फाइव-डोर मॉडल है और इसे रेडिकल लुक दिया गया है। गाड़ी की लंबाई 4.3 मीटर है, जो टाटा की अन्य एसयूवी जैसे सफारी और हैरियर से छोटी है, लेकिन इसका डिजाइन और इंटीरियर बेहद शानदार है। गाड़ी का इंटीरियर लाउंज जैसा है, जिसमें रियर सीट्स के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इसका सेंटर कंसोल अन्य टाटा कारों से बिल्कुल अलग है।
Tata Harrier EV के फीचर्स
वहीं, Tata Harrier EV की बात करें तो यह गाड़ी भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लोगों को आकर्षित कर रही है। यह टाटा की मोटर फ्लेक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे ऑटो एक्सपो 2025 में प्रमुख गाड़ियों में से एक माना जा रहा है। इस गाड़ी का डिजाइन एयरोडायनेमिक व्हील्स के साथ है। इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे, जिनमें 60kWh और 80kWh के ऑप्शन होंगे। इसके अलावा, इसमें ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव और रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन भी मिलने की संभावना है।