Indian Railways : भारतीय रेलवे को विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। यहां चारों दिशाओं के लिए 24 घंटे ट्रेन संचालित की जाती है। जिनमें हजारों, लाखों यात्री सफर करते हैं। स्पेशल सीजन में रेलवे द्वारा भीड़भाड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुछ ट्रेनें काफी लंबी दूरी तय करती है, तो कुछ की दूरी काफी कम होती है। लोग किराए के हिसाब से ट्रेन और कोच का चुनाव करते हैं। यह सस्ता और आरामदायक माध्यम भी माना जाता है।
हर छोटे-बड़े शहरों में स्टेशन भी बनाए गए हैं, जहां ट्रेन रुकती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचती है। इनमें लोकल ट्रेन समेत विविआईपी ट्रेनें शामिल है।
रेलवे स्टेशन नाम बदलने के लिए है मशहूर
आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जब चाहे नाम बदला जा सकता है। इस रेलवे स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा। अच्छे से अच्छे धुरंधर भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते होंगे। हालांकि, इस रेलवे स्टेशन के बारे में सुनकर आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसा होगा, जिसका नाम हर समय बदल दिया जाता है। इसके बावजूद यह पूरे देश भर में मशहूर है।
होती है फिल्मों की शूटिंग
जी हां! दरअसल, हम हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी की बात कर रहे हैं, जहां रेलवे स्टेशन का सेट बनाया गया है। यहां साउथ इंडियन मूवी और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की जाती है। इस रेलवे स्टेशन का केवल बोर्ड बदल दिया जाता है। जो भी स्टेशन बनाना चाहते हैं, उसका बोर्ड यहां लगा दिया जाता है। यहां जाने पर आपको ऐसा लगेगा कि आप हकीकत में किसी रेलवे स्टेशन पर ही है। इस सेट पर दो प्लेटफार्म है। प्लेटफार्म नंबर 1 मॉडर्न बनाया गया है, तो वहीं प्लेटफार्म नंबर 2 पर पुराने जमाने का रेलवे स्टेशन बना हुआ है। केवल इतना ही नहीं, यहां स्टेशन पर आपको ट्रेन भी खड़ी मिलेगी। जिसमें पांच कोच है। इसके अंदर इंटर करते ही आपको ऐसा लगेगा कि आप रियल में ट्रेन में सफर कर रहे हैं। फिल्म शूटिंग के दौरान आप ट्रेन और रेलवे स्टेशन को जो भी नाम देना चाहते हैं, बस उसका बोर्ड आपको लगाना है। साउथ इंडियन की अधिकतर फिल्मों में फिल्म जाने वाले सीन यहीं पर शूट किए जाते हैं।
करें एक्सप्लोर
रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म सिटी है, यहां आम लोगों की एंट्री फीस 1950 रुपए है। तो वहीं बच्चों और स्टूडेंट की फीस में थोड़ी रियायत है। इसके अलावा, समय-समय पर यहां पर पर्यटकों के लिए ऑफर भी दिए जाते हैं। यदि आप यहां के लम्हों को कमरे में कैद करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको अलग से पे करना पड़ेगा। यदि आप इस फिल्म सिटी को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि आप बस या फिर ऑटो से यहां जा सकते हैं।