MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में हुआ इजाफा, यहां जानिए इसकी नई कीमत

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में इजाफा किया है। इस खबर में हम आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर के वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में जानकारी देंगे।
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में हुआ इजाफा, यहां जानिए इसकी नई कीमत

टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी लग्जरी गाड़ियों में से एक मानी जाती है। इसे नेता से लेकर बिजनेसमैन तक खूब पसंद करते हैं। यह एक लार्ज साइज की एसयूवी है, जो लुक में बेहद शानदार है। ज्यादातर लोगों का इस गाड़ी को खरीदने का सपना होता है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अब इस गाड़ी की कीमत बढ़ गई है।

दरअसल, कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में ₹50,000 तक का इजाफा किया है। हालांकि, कंपनी ने गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग कीमत बढ़ाई है। इस खबर में जानें, कंपनी ने फॉर्च्यूनर के किन वेरिएंट्स पर कीमतें बढ़ाई हैं।

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर पर कितनी कीमत बड़ाई?

दरअसल, टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड GR-S वेरिएंट पर ₹50,000 की कीमत बढ़ाई है। 2.8 लीटर डीजल इंजन वाले ऑटोमैटिक और मैनुअल के साथ आने वाले 4×2 और 4×4 वेरिएंट्स की कीमतों में ₹40,000 तक का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक 4×2 वेरिएंट्स की कीमत में ₹35,000 तक का इजाफा किया है। अब नई कीमतों की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमतें ₹33.78 लाख से शुरू होकर ₹51.94 लाख तक जाती हैं।

क्या है इसकी खसियात?

बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर हमेशा से अपने डिज़ाइन को लेकर चर्चा में रही है। इसके साथ ही, इस गाड़ी का कंफर्ट भी सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। यह एक सेवन-सीटर कार है, जो दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। बता दें कि गाड़ी को भारत में पहली बार 2009 में लॉन्च किया गया था। टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा, इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, कीलेस एंट्री और एंबियंट लाइटिंग जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।