Tue, Dec 23, 2025

टोयोटा की दो नई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें 2025 में मचाएंगी धमाल!, जानिए क्या होने वाला है इन गाड़ियों में खास

Written by:Ronak Namdev
Published:
टोयोटा भारतीय बाजार में दो धांसू गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की शानदार माइलेज और नई टेक्नोलॉजी ग्राहकों को काफी पसंद आएगी चलिए जानते है इन दो गाड़ियों के बारे में
टोयोटा की दो नई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें 2025 में मचाएंगी धमाल!, जानिए क्या होने वाला है इन गाड़ियों में खास

टोयोटा भारतीय सड़कों पर अपनी नई गाड़ियों से हलचल मचाने को तैयार है। 2025 में कंपनी दो नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है एक हाइब्रिड और एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक। ये दोनों मॉडल्स न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देंगे, बल्कि माइलेज और नई टेक्नोलॉजी के मामले में भी आगे रहेंगे। आइए जानते हैं कि ये गाड़ियां क्या खास ला रही हैं।

ये अपकमिंग गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड (MHEV) और अर्बन क्रूजर EV बाजार में नया रंग जमाएंगी। फॉर्च्यूनर MHEV में 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम होगा, जो माइलेज को बेहतर बनाएगा। वहीं, अर्बन क्रूजर EV इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस में टोयोटा की पहली बड़ी पेशकश होगी। ये दोनों गाड़ियां पर्यावरण और परफॉर्मेंस का शानदार मेल हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर MHEV

फॉर्च्यूनर भारत की सबसे पसंदीदा फुल-साइज SUV में से एक है। 2025 में इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लॉन्च होगा, जिसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम होगा। ये सेटअप 201 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम टॉर्क देगा। इसकी खासियत है बेहतर माइलेज जो इसे एनवायरनमेंट के लिए भी अच्छा बनाएगा। नया मॉडल ड्राइविंग को और स्मूथ बनाएगा, खासकर शहरों में। लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई, लेकिन प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। ये गाड़ी उन लोगों के लिए है जो ताकत और किफायत दोनों चाहते हैं।

अर्बन क्रूजर EV

कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, अर्बन क्रूजर EV, 2025 की दूसरी छमाही में आएगी। ये मारुति सुजुकी eVX पर बेस्ड होगी और दो बैटरी ऑप्शन्स देगी। 48 kWh बैटरी 400 किमी और 60 kWh बैटरी 550 किमी की रेंज दे सकती है। इसमें 174 पीएस तक की पॉवर और 192.5 एनएम टॉर्क होगा। गाड़ी में 7 एयरबैग, ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और डुअल 12.3-इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। ये SUV ह्यूंदै क्रेटा EV और किआ कैरेंस EV को टक्कर देगी।