भारत में नई Triumph Scrambler 400 X लॉन्च, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला, बुकिंग शुरू, जानें कीमत-फीचर्स

Automobile News: ट्रायम्फ स्पीड 400 के बाद भारत में Triumph Scrambler 400 X भी लॉन्च हो चुकी है। बाइक की 2, 62, 996 रुपये (एक्स शोरूम) है। ग्राहक इसे मात्र 10,000 रुपये के टोकन में बुक कर सकते हैं। जल्द ही मोटरसाइकिल सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
भारत में नई Triumph Scrambler 400 X लॉन्च, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला, बुकिंग शुरू, जानें कीमत-फीचर्स

पावरट्रेन

Scrambler 400 X को 398सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, जो 40 पीएस पावर और 37.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।

डिजाइन और फीचर्स

बाइक की हाइट 835mm, ग्राउन्ड क्लियरेन्स 195mm, व्हीलबेस 1418mm और कर्ब का वजन 185 किलोग्राम। स्पीड 400 की तुलना में नए स्क्रैमबलर में नई अपडेट्स मिलते हैं। इसमें हैंडलबार माउंटेड मिरर, हेडलाइट ग्रिल, संप गार्ड और डबल बैरल एक्सहोस्ट मिलता है। बाइक व्हाइट ट्रिप्स के साथ आती है। इसके टैंक पर ब्रांड का लोगो दिया गया है। बाकी डिजाइन जैसा ही है। मार्केट में इसके तीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे: कार्निवल रेड और फैन्टम ब्लैक, मैट खाकी ग्रीन और फ्यूजन व्हाइट और फैन्टम ब्लैक और सिल्वर आइस।
भारत में नई Triumph Scrambler 400 X लॉन्च, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला, बुकिंग शुरू, जानें कीमत-फीचर्स

इन टू-व्हीलर्स से होगा मुकाबला

यह बाइक मार्केट में Royal Enfield Scram 411 को टक्कर देगी। इसके अलावा इसका मुकाबला नेक्स्ट जनरेशन Husqvarna Svartpilen 401 और Yezdi Scrambler से भी होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News