Xiaomi First EV: स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। ईवी का कार Xiaomi SU7 है। इसका लुक आपको पोर्श Taycan और टेस्ला के S मॉडल की याद दिला सकता है। इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स मिलते हैं। ब्रांड ने दावा किया है कि इसे ग्राहकों के इच्छाओं के अनुसार डिजाइन किया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह पोर्श और टेस्ला को टक्कर भी दे सकता है। इसे दुनिया का सबसे तेज ईवी भी बताया जा रहा है। कार के तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे- एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेन्ट ग्रीन।
लुक और डिजाइन
शाओमी एसयू7 का लग्जरी और स्पोर्टी लुक किसी को भी आकर्षित कर सकता है। इसमें । बैक लुक काफी हद्द तक Aston Martin जैसा है और साइड प्रोफाइल टेस्ला मॉडल 3 जैसा है।
फीचर्स
कार में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा, सेल्फ ड्राइविंग मोड, सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार शाओमी हायपरOS सॉफ्टवेयर पर आधारित है। इसे Qualcomm Snapdragon s 95 चिप से लैस किया गया है। ईवी में आलीशान इंटीरियर भी मिलता है।
पावरट्रेन
एसयू7 के बेस वेरिएन्ट को 73.6 kWh बैटरी पैक से लैस किया है। टॉप वेरिएन्ट में 101 kWh बैटरी पैक मिलता है। ब्रांड ने दावा किया है कि कार सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर की रेंज दे सती है। वी8 वेरिएन्ट 150 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 1200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। बेस वेरिएन्ट ईवी सेडान की टॉप स्पीड 210 kmph है। वहीं टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 265 kmph है। कार 5.28 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।