वन और राजस्व विभाग बैठकर सुलझाएंगे भूमि विवाद

भोपाल। वन और राजस्व विभाग लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को निपटाने ेके लिए आपस में बैठक करेंगे। इसको लेकर 21 नवंबर को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में भूमि विवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें वन विभाग और राजस्व विभाग के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने की कोशिश होगी। राजस्व विभाग ने लाखों हेक्टेयर सरकारी जमीन के रिकॉर्ड से गायब होने की जांच शुरू कर दी है। 

प्रदेश से 42 लाख हेक्टेयर सरकारी जमीन का रिकॉर्ड गायब होने का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सरकारी रिकॉर्ड के जांच के आदेश दिए हैं। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए जमीनों का सीमांकन करवाया जाएगा। वहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News