MP BOARD: 15 मई को घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, टॉपर्स नहीं होंगे सम्मानित

indore

भोपाल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के बाद परिणाम का इन्तजार कर रहे छात्रों का इन्तजार जल्द खत्म होने वाला है| माशिमं द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित होगा। परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में घोषित होगा। परिणाम की घोषणा मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे। आचार संहिता के चलते इस साल स्टेट टॉपर्स का सम्मान नहीं किया जाएगा।

मंडल सचिव अजय गंगवार ने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 3,864 केंद्रों पर यह परीक्षा दी थी। 5 मई तक लगभग सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।  रिजल्ट को लेकर बोर्ड द्वारा प्रदेश के मूल्यांकन केन्द्रों को विशेष निर्देश भी जारी किये गए थे ।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News