RTO का चेकिंग अभियान जोरो पर, चौथे दिन राजधानी में 206 बसों की हुई जांच

RTO-checking-campaign-in-bhopal-fourth-day-check-206-buses-

भोपाल|  सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने सोमवार से शैक्षणिक संस्थानों की बसों की जांच करने का अभियान शुरू किया है। आरटीओ ने बसों की जांच के लिए तीन टीमें आरटीआई के नेतृत्व में बनाई हैं। चेकिंग अभियान के तहत आरटीओ की टीम द्वारा भोपाल के अलग अलग क्षेत्रों में बसों की जांच की जा रही है| गुरूवार को टीम ने लगभग 206 बसों की जांच की और खामियां पाए जाने पर नोटिस जारी किये हैं और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है|

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के आदेश अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं में चल रही स्कूल बसों की चेकिंग एवं नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संजय तिवारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में अनपा खान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अश्विन खरे परिवहन निरीक्षक एवं भारती वर्मा परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच किए जाने के लिए आदेशित किया|  टीम ने सोमवार से चेकिंग अभियान शुरू किया है| अभियान के चौथे दिन गुरूवार को भी चेकिंग की गई और राजधानी में लगभग 206 बसों की जांच की गई|


About Author
Avatar

Mp Breaking News