MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

‘अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम’ में बवाल, मुस्लिम समुदाय बोला- नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से किया इनकार

Written by:Deepak Kumar
‘अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम’ में बवाल, मुस्लिम समुदाय बोला- नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से किया इनकार

पटना के बापू सभागार में गुरुवार (21 अगस्त 2025) को आयोजित ‘अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम’ उस समय विवादों में घिर गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टोपी पहनने से इनकार करने का आरोप लगा। कार्यक्रम बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित किया गया था, जिसमें 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। परंतु, अंत में माहौल गरमा गया और नारेबाजी शुरू हो गई।


कागजात सौंपने पर भी मचा हंगामा

कार्यक्रम के दौरान एक समूह ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से जुड़े कागजात सौंपने की कोशिश की। पुलिस ने शुरुआत में उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन नीतीश कुमार ने खुद हस्तक्षेप कर कागजात मंगवाए और आश्वासन दिया कि उन पर विचार किया जाएगा। इसके बाद मंच पर स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन असली विवाद तब शुरू हुआ जब टोपी पहनाने का मुद्दा सामने आया।


टोपी विवाद पर नाराजगी और नारेबाजी

कार्यक्रम खत्म होते ही मदरसा शिक्षकों के एक गुट ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि नीतीश कुमार ने मंच पर दी गई टोपी खुद पहनने के बजाय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान को पहना दी। इससे समुदाय के कई लोग नाराज हो गए और कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी की। नाराज शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सीएम ने अल्पसंख्यकों को धोखा दिया है।


समारोह में मौजूद रहे कई मंत्री

इस ऐतिहासिक शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी और जमा खान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की स्मारिका का विमोचन भी किया। लेकिन टोपी विवाद ने इस बड़े आयोजन की चमक फीकी कर दी और राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी।