भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में शनिवार को 1,634 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,03231 हो गई है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,237 हो गया है। आज 1317 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,85013 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,981 मरीज एक्टिव हैं।
इंदौर में शनिवार को 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 41090 हो गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में शनिवार तक कुल 752 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं आज कुल 217 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। इंदौर में अब तक 35,722 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 4,616कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।
भोपाल में शनिवार को 356 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31333 हो गई है। भोपाल में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक राजधानी में 515 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि यहां आज 263 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 28071 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2,747 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।