4 साल की मासूम की नर्मदा में डूबने से मौत, सर्चिंग के बाद भी नही मिला शव

देवास(खातेगांव)।

रविवार दोपहर को नर्मदा नदी(narbda river) के मिर्जापुर स्थित इमली घाट पर 4 वर्षीय बालिका की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस(police) एवं गोताखोरों के 8 घंटे से अधिक अथक प्रयास नर्मदा नदी में सर्चिंग के बाद भी बालिका का शव नर्मदा नदी से बरामद नहीं हो पाया है ,शाम होने के कारण शव ढूंढने का काम रोका गया जो आज सुबह से प्रारंभ हुआ!

खातेगांव पुलिस थाने पर पदस्थ एसआई विनय सिंह बघेल (SI Vinay Singh Baghel) एवं एएसआई नारायणलाल चौरडिया (ASI Narayanlal Chowdia) ने मिर्जापुर के इमली घाट से देर शाम लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम दुदवास के सुनील रविवार दोपहर को उनकी पत्नी एवं 4 वर्ष की बालिका ईशिका के साथ मिर्जापुर के नर्मदा तट स्थित इमली घाट पर स्नान करने पहुंचे थे! बालिका को स्नान कराने के बाद उसे एक टापू पर खड़ा कर दोनों पति-पत्नी स्नान रहे थे !उसी दौरान उनका ध्यान टापू पर गया तो बच्ची वहा नहीं थी! उन्होंने तत्काल बच्ची के लिए बचाओ बचाओ आवाज लगाई तब आसपास के लोगों ने नर्मदा में कूदकर बच्ची की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाई, फिर पुलिस को खबर की पुलिस तत्काल मिर्जापुर के इमली घाट पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव के लिए सर्चिंग की गई, नर्मदा नदी में लगभग 8 घंटे तक सर्चिंग की लेकिन बालिका का शव बरामद नहीं हो पाया शाम होने के कारण बालिका का शव ढूंढने का काम रोका गया सोमवार सुबह फिर बालिका के शव की तलाश की जाएगी!


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News