बरगी बांध के खुले 7 गेट, निचलें इलाकों में अलर्ट

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। आखिरकार कई दिनों बाद रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने हेतु इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले गए। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार इन जल द्वारों से 19 हजार 282 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है ,उन्होंने कहा है कि आज शुक्रवार की शाम 5 बजे की स्थिति में बरगी बांध का जल स्तर 422.55 मीटर रिकार्ड किया गया था, जो इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से 0.21 मीटर कम है, सूरे के मुताबिक शाम 5 बजे की स्थिति में बांध में 39 हजार 553 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था।

Bhopal News: 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराए चपरासी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

स्पिल-वे गेट के अलावा यहाँ स्थित जल विद्युत उत्पादन ईकाई से भी 6 हजार 004 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है,इस तरह कुल मिलाकर बांध से 25 हजार 286 क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी, कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के कारण इसके निचले क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के तट एवं घाटों में जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है, उन्होंने तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है, सूरे ने बताया कि पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी की निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News