Employees News: शासन ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, सर्कुलर जारी, भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश भर की केंद्रीय कर्मचारी (central employee) लंबे समय से डीए (DA) बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही थी जुलाई में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance) अदा किए जाएंगे। इस बीच केंद्र सरकार (central government) ने महंगाई भत्ते के साथ-साथ मेडिकल भत्ते (medical allowance) में भी बढ़ोतरी की है। दरअसल शिक्षा विभाग (education department) द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिस सर्कुलर के मुताबिक मेडिकल भत्ते को 5000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया गया है।

दरअसल नवोदय विद्यालय में नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा उनके मेडिकल भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के मेडिकल भत्ते को 5000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिए गए हैं। हालांकि इन भत्तों का लाभ उन्हें तभी मिलेगा, जब कर्मचारी सरकारी अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा तय अस्पताल में इलाज करवाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi