60 लाख पेंशनभोगी कर्मचारियों को शासन ने दी राहत, जारी किया सर्कुलर

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  केंद्र सरकार (central government) द्वारा देश के 60 लाख पेंशनभोगी कर्मचारियों (pensioners) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल केंद्र सरकार ने मृतक पेंशनभोगी कर्मचारियों के जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों के लिए 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) परिवार पेंशन नियम (pension scheme) को सरल बनाया है। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को सातवें वेतन आयोग परिवार पेंशन मानदंडों को सरल बनाकर 7वें CPC परिवार पेंशन लाभ के शीघ्र निपटान का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार के इस कदम से 60 लाख पेंशनभोगियों कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (twitter handle) से निर्णय की जानकारी दी और कहा पेंशन और PWD विभाग ने बैंकों द्वारा पारिवारिक पेंशन मामलों के शीघ्र निपटान के लिए निर्देश जारी किए हैं। Tweet में विभाग द्वारा जारी सर्कुलर भी शामिल है, जिसमें बैंकों को परिवार पेंशन के शीघ्र निपटान के लिए निर्देश दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi