MP: एक फायर ब्रांड नेता..जिन्होंने राजनीति से परे अपने संकल्प को दी तरजीह

uma bharti

निवाड़ी/भोपाल, मयंक दुबे। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री (former chiefminister) और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (uma bharti) ने राजनैतिक निहतार्थो से इतर हमेशा अपने एजेंडों को तरहीज दी है। वैसे तो बुन्देलखण्ड (bundelkhand) के लोगो की दीदी कभी राजनीति में आना ही नही चाहती थी लेकिन हिंदुत्व (hindutva) के एजेंडे पर चलते हुए राम जन्मभूमि (Ram janmbhoomi) आंदोलन से जुड़ी साध्वी राजनीति में आ गई लेकिन उमा की शैली हमेशा से ही राजनीतिक नफा नुकसान की परवाह किए बगैर अपने एजेंडों पर रही है।

चाहे हुबली के ईदगाह मैदान पर तिरंगा फहराना हो या फिर अपने एजेंडों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टकराव, उमा ने कभी अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए एजेंडो से समझौता नहीं किया। हॉलिया दिनों में उमा जिस तरह से शराबबंदी वाले बयान पर मुखर होकर इसे सार्वजनिक कर रही हैं। यह उनकी अपने एजेंडे के प्रति दृढ संकल्प का ही एक प्रमाण है। उमा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को यह बताते हुए पत्र लिखा है कि वह इसे वायरल भी करेगी उमा लिखती शराबबंदी के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए। जिससे कई गरीब घर तबाह न हो पाए उमा का यह पत्र तब वायरल हुआ है जब प्रदेश सरकार online शराब बेचने पर विचार कर रही है ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi