जबलपुर।संदीप कुमार
सूरत से इलाहाबाद जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन की अचानक आज कपलिंग टूट गई। अच्छी बात ये थी कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ। लोको पायलट को जैसे ही ट्रेन की कपलिंग टूटने की खबर लगी तो उन्होंने एमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी और टूटी हुई कपलिंग को जोड़कर किसी तरह शहपुरा भिटौनी रेल्वे स्टेशन तक लाया गया।जानकारों का कहना है कि ये रेल्वे की एक बड़ी चूक है।
जानकारी के मुताबिक सूरत से इलाहाबाद जा रही ट्रेन जैसे ही जबलपुर की टेढ़ चौकी गेट नंबर 300 के पास पहुँची। तभी अचानक कपलिंग टूट गई जिससे कि इंजन के पीछे के तीन डिब्बे लेकर इंजन आगे बढ़ गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नही थी और पायलट ने तुरंत ही एमरजेंसी ब्रेक लगा लिया। ट्रेन को भिटौनी स्टेशन में लाकर कपलिंग जोड़ी गई तब जाकर गाड़ी आगे बढ़ी। ट्रेन में सवार मजदूरों का कहना है कि कल शाम को यह ट्रेन मजदूरों को लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई थी। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। ट्रेन को जैसे तैसे भिटौनी स्टेशन लाया गया जहाँ तीन घंटे सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।