FIR: खनिज विभाग की कार्रवाई, 2 रेत चोरों पर प्रकरण दर्ज

Kashish Trivedi
Published on -

इटारसी, राहुल अग्रवाल। रेत चोरी के शोर शराबे के बीच जिम्मेदार अब रेत चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते दिखने की कोशिश कर रहे हैं। एक दर्जन रेत चोर ट्रेक्टर ट्रॉली संचालको की ट्रॉली पकड़ने की जगह इक्का-दुक्का वाहन पकड़ना कुछ यही इशारा कर रहा है।

मरोड़ा और होरियापीपर खदानों से डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रॉलियां भरी जा रही है और बाबई क्षेत्र में तो डम्पर से रेत चोरी हो रही है। मगर एक भी डम्पर मालिक की गिरेबाँ तक पुलिस और माइनिंग अधिकारी हाथ डालने की हिम्मत नही दिखा पा रहे है।

शनिवार को जिम्मेदार अधिकारियों ने होरियापीपर के रेत चोर राजा कीर और नाला मोहल्ला से रेत चोर नीलेश कीर को ट्रॉलियों सहित पकड़ा है। इनके खिलाफ रेत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News