भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी सेवानिवृत्त आईएएस अफसर आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में एक लोकसभा तथा तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर फिर बढ़ा प्रतिबंध, 31 अक्टूबर तक उड़ानों पर रोक
मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक आनंद शर्मा ने चुनाव आचार संहिता लगते ही त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया था। सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौर में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगें। इस्तीफा न देने की स्थिति में वह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दौरों में शामिल नहीं हो पाते। कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था।