उज्जैन।
प्रदेश के उज्जैन(ujjain) जिले में 3 दिन की राहत के बाद कोरोना(corona) संक्रमण का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। जहां मंगलवार को जिले में 15 साल के किशोर समेत छह और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(corona positive) आई है। इसी के साथ उज्जैन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है। वहीं जिले में अब तक 7 लोगों की इस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है।
उज्जैन सीएमएचओ(cmho) डॉक्टर गवली ने बताया की नए संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनमें 52 साल के बुजुर्ग से लेकर 15 साल के किशोर तक शामिल है। वहीं मंगलवार से 3 दिन पहले तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया था। जहां उज्जैन में डोर टू डोर(door to door) सर्वे में मरीजों के साथ साथ 24 स्टाफ नर्सों(staff nurse) को भी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत। वहीं इससे पहले शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया था। इससे पहले रविवार को 72 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव(negative) आई थी। वहीं सोमवार को 111 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने 1794 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें 627 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
बता दे कि से पहले नीलगंगा थाना के थाना प्रभारी यशवंत पाल का मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। थाना प्रभारी यशवंत पाल पॉजिटिव थे और एमवाय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।