Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अमेरिका करेगा भारत में वैक्सीन के रॉ माल की आपूर्ति, वैक्सीन उत्पादन में आएगी तेजी

वैक्सीनेशन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अमेरिका (america) एक बार फिर भारत (india) में वैक्सीन बनाने के लिए उपयोगी कच्चा माल (raw material) भेजने को तैयार हो गया है। ज्ञात हो कि बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिका ने भारत में वैक्सीन (vaccine) के कच्चे माल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी। अमेरिका के इस कदम से भारत सरकार और भारतीय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को काफी चिंता हो गयी थी। लेकिन एक बार फिर अब अमेरिका ने भारत में वैक्सीन के कच्चे माल की आपूर्ति हेतु मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री (america’s foreign minister) एंटनी ब्लिंकन ने वैश्विक महामारी कोरोना (corona) से भारत में बिगड़ते हालात को देखते हुए कहा है कि ऐसे दौर में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने इस विकट परिस्थिति में हर मुमकिन सहायता देने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें… मशहूर साहित्यकार मंजूर एहतेशाम का निधन, साहित्य जगत की गहरी क्षति


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News