खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय बॉक्सर्स ने यहां बर्मिंघम में अपने दमदार पंचो के दम पर अभी तक दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। नीतू ने महिलाओं के 45 किग्रा-48 किग्रा (न्यूनतम वजन) में इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान वहीं पुरुषों के 48-51 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग के फाइनल मुकाबले में 5-0 के सर्वसम्मति फैसले से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
लंबाई कम होने के बावजूद एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल दोनों में बेहतर मुक्केबाज थे। हालांकि, मैकडॉनल्ड ने खराब कट के बावजूद फाइनल राउंड में बढ़त बनाई थी।
उधर, 21 वर्षीय नीतू, अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रही थी। फाइनल मुकाबले के तीनों राउंड्स में वह पूरी तरह से नियंत्रण में दिखी, जिससे घरेलू मुक्केबाज को कोई खास फायदा नहीं मिला। साउथपॉ बॉक्सर ने रिंग में तेज पंचेस, सटीक संयोजन और मुकाबले की गति को नियंत्रित किया।
🥇GOLD FOR PANGHAL🥇
World Class Effort from @Boxerpanghal🥊🤩 as he upgrades from silver in 2018 CWG to GOLD🥇at #CommonwealthGames2022
Proud of you Champ!!#Cheer4India 🇮🇳#India4CWG2022 🤟 pic.twitter.com/iN4LBobyEW
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
इससे पहले भारत की नीतू गंगहास ने महिलाओं के 45 किग्रा-48 किग्रा सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों और अमित पंघाल ने पुरुषों के 48 किग्रा-51 किग्रा (फ्लाईवेट) में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयम्बा को क्रमशः आरएसी (RAC) के अंतर्गत और 5-0 सर्वसम्मति निर्णय से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
🥇NITU WINS GOLD!! 🤩
2️⃣time World Youth medalist Nitu Ghanghas wins 🥇at #CommonwealthGames2022 on debut
With this win, the pugilist has won a spot on the list of #Boxing A-listers🤩
Brilliant!!
Let’s #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/PvZ4qVWJuW
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
ऐसा रहा नीतू का सफर
नीतू ने क्वार्टर फाइनल में निकोल क्लाइड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
ऐसा रहा अमित पंघाल का सफर
बॉक्सिंग में पुरुषों के 48-51 किग्रा (फ्लाईवेट) वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमित पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को 5-0 के सर्वसम्मति फैसले से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
बता दे, विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अमित पंघाल निश्चित ही अपने गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ गेम्स के पदक का रंग बदलना चाह रहे थे। पिछली बार उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था।
आपको बता दें, इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 42 हो गई है, जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।