Damoh News : मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की एक फेमस ग़ज़ल का एक अंतरा है ” मुझको कदम कदम पर भटकने दो वाईजो तुम अपना कारोबार करो मैं नशे में हूँ…”
ये लाइन सुनकर आपकी आंखों में किसी पक्के शराबी की झलक जरूर आ गई होगी लेकिन इन लाइंस से मिलती जुलती तश्वीर एमपी के दमोह से सामने आई है यहाँ के हटा ब्लाक मुख्यालय में एक शराबी बीच सड़क जाम छलकाता रहा और आसपास के दुकानदारों से यही कहता रहा तुम अपना कारोबार करो मैं नशे में हूँ।
पुलिस की भूमिका पर खड़े हो रहे है सवाल
दरअसल हटा पुलिस थाने से कुछ कदमो की दूरी पर बीती रात बीच सडक पर बैठ कर एक शराबी युवक ने जाम पर जाम पिये, बाजार के लोग और राहगीर उसे देखते रहे लेकिन शराबी पर कोई असर नही पड़ा, वो बाकायदा शराब की बोतल से ग्लास में शराब भरता रहा पीता रहा इस बीच किसी ने उसे मना किया तो उसका जवाब यही था आप अपना काम करो में अपना कर रहा हूँ। शराबी युवक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं लोग इलाके में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं और पूंछ भी रहे हैं कि क्या लोगो को पुलिस का जरा भी डर नही?
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट