विस अध्यक्ष गिरीश गौतम को मिला सरकारी आवास, पूर्व अध्यक्ष से वापस मांगे गए सामान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of Madhya Pradesh Legislative Assembly) गिरीश गौतम (Girish Gautam) को शासकीय आवास आवंटित करवाया गया है। इसके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति (N P Prajapati) से सचिवालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान की मांग की गई है। मामले में सचिवालय ने एनपी प्रजापति को पत्र लिखा है।

दरअसल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति द्वारा विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) से मिले कुछ सामग्री अभी भी राजधानी परियोजना प्रशासन को मिलना बाकी है। इसके लिए उन्हें पत्र लिखा गया है। मामले में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह (AP Singh) का कहना कि प्रजापति अब अध्यक्ष नहीं है लेकिन विधायक (MLAs) हैं। इस अनुसार उन्हें पात्रता अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन उसे छोड़कर अध्यक्ष होने की वजह से जो सामग्री उपलब्ध कराए गए थे। वह उन्हें वापस देना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi