कोरोना पर अफवाह फ़ैलाने की कोशिश, कलेक्टर की अपील- सावधान रहे

Kashish Trivedi
Updated on -

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना वायरस से हो रही मृत्यु को लेकर चल रही अफवाहों पर जबलपुर कलेक्टर ने विराम लगा दिया है।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अफवाह से बचकर रहने की अपील की है।कलेक्टर ने कहा है की जो भी मौत होती है ऐसा नही है कि वो सिर्फ कोरोना से हो रही हो चूँकि जबलपुर मेडिकल कालेज में सिर्फ जबलपुर ही नही बल्कि आसपास के जिलो से भी मरीज आते है और ऐसा नही है कि हर मृत्यु कोरोना से हो रही है।

कलेक्टर ने कहा कि जिनकी भी डेथ होती है उसका ऑडिट होता है जो कि मेडिकल कालेज के डीन और उनकी टीम करती है।उन्होंने बताया कि बहुत से कोरोना मरीज ऐसे होते है जो कि इलाज के दौरान कोविड से ठीक हो जाते है पर अन्य बीमारियों से ग्रषित रहते है लिहाजा ऐसे व्यक्ति को कोविड डेथ नही कहा जा सकता है वही उन्होंने बताया कि कुछ कोरोना डेथ संदिग्ध मरीजो की भी होती है इसी तरह से मौत के कई अन्य कारणों की ऑडिट करने के बाद ही मेडिकल कालेज से जो रिपोर्ट आती है उसे ही जनता के सामने रखा जाता है।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जनता से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए।

जबलपुर में अभी तक की कोरोना संबंधित जानकारी

कुल पॉजिटीव-9295
कुल डिस्चार्ज-7752
कुल मौत-142
संदिग्ध मरीज-1479


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News