भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में उपचुनाव में को लेकर जारी घमासान के बीच राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बड़ा मामला सामने आया है| जहां न्याय न मिलने से आहत एक युवती ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर हाथ की नस काटकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की और खून से लिखा सुइसाइड नोट (Suicide Note) भी पोस्ट किया| जिसमे युवती ने पुलिस (Police) पर कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं| ट्विटर पर वीडियो पोस्ट होते ही आनन् फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है|
यह पूर्व मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है, युवती का नाम किरण राजपूत है, जिसके पिता की कुछ दिनों पहले ह्त्या हुई थी| पिता के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करते हुए किरण ने ट्वीटर पर अपनी आत्महत्या के प्रयास का विडियो भी शेयर किया| जिसमें वह दोषियों को प्रशासन द्वारा बचाने के आरोप लगा रहीं हैं। फिलहाल किरण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस मामले में डीआईजी इरशाद वली ने ट्वीटर पर स्पष्टीकरण दिया है|
डीआईजी ने दिया स्पष्टीकरण
डीआईजी ने कहा उक्त मामले में भोपाल पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बात लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है| उन्होंने लिखा-पिछले केस में युवती की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा पुलिस कुल 12 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है एवं चालानी कार्रवाई की जा चुकी है|
पुलिसकर्मियों के लिखे नाम, सीएम से मिलने नहीं दिया
युवती ने ट्वीट पर सुसाइड नोट में और ट्वीटर पर शेयर किए विडियो में बताया कि वह लंबे समय से सीएम ऑफिस के चक्कर काट रही हैं पर उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला। मुख्यमंत्री से मिलना तो दूर पुलिस वाले मुख्यमंत्री आवास के सामने भी खड़े नहीं होने दे रहे हैं। ट्वीट कर युवती ने सीएम के एकाउंट से भी टैग किया है| पोस्ट किये गए सुइसाइड नोट में युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं| इसमें गोविंदपुरा थाने के एएसआई अरविन्द कौरव, एसआई आरएन चौहान का नाम लिखकर हत्यारों को बचाने एफआईआर गलत लिखने के आरोप लगाए हैं|
बहादुर बेटी नहीं बन सकी मैं पापा की
सुसाइड नोट में युवती ने लिखा-‘आई लव यू माँ, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, बहादुर बेटी नहीं बन सकी मैं पापा की’| युवती ने लिखा कि गुंडों की दलाल पुलिस ने मेरी आस छीन ली, अपने बाएं हाथ की नस काटकर और थिनर पीकर आत्महत्या कर रही हूँ, आत्महत्या के लिए युवती ने (पुलिसवालों के नाम लिखकर) जिम्मेदार बताया है|
Gareeb k liye koi nyaay nhi Marne k siwa koi Rasta nhi Mai hath ki nus Kat KR or blod thinner kha KR atmhatya KR rhi hu Meri mout ka jimmedar andha or behra prashashan hai . pic.twitter.com/4bcAKO7UZQ
— kiran rajput (@kiranra16479443) November 1, 2020