खंडवा : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदमाशों को पकड़ने के लिए देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन

Published on -

डेस्क रिपोर्ट, खंडवा। अपराधियों पर लगाम कसने के लिए खंडवा पुलिस ने शनिवार देर रात तक छापेमारी की। थाना क्षेत्रों की अलग- अलग टीम ने गंभीर अपराध और जिलाबदर आरोपियों के घरों में दबिश दी, जहां तीनों थाना क्षेत्रों से 20 से अधिक बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

शहर में अभी भी कार्रवाई जारी है, जिसनें अपराधियों के होश उड़ाए हुए है।

ये बदमाश आए पकड़ में

छापेमारी के दौरान बड़ा अवार क्षेत्र में माता मंदिर के पास रहने वाले सलमान को पुलिस ने धर दबोचा। दरअसल, सलमान को कोतवाली पुलिस ने जिलाबादर किया था, जहां उसे खंडवा के अलावा आसपास के जिलों से दूर रहने के कड़े निर्देश थे लेकिन वह आराम से अपने घर में सो रहा था। इसी कड़ी में सूरजकुंड क्षेत्र में हत्या के प्रयास का आरोपी भी पकड़ा गया।

सुबह 4 बजे तक चली करवाई मोघट और पदमनगर क्षेत्र में भी की गई।

आपको बता दे शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए खंडवा पुलिस ने अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया है। अब इस प्रकार महीने में एक दिन बदमाशों के घर दबिश दी जाएगी, जिसके तहत पहली बार शनिवार रात में पुलिस ने छापेमारी की।

पुलिस के इस एक्शन पर आम लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए, जिससे बदमाशों में डर का माहौल बना रहेगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News