नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देशभर में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए CICSE बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं कक्षा 12वीं परीक्षा की संशोधित तिथि आगामी आदेश के हिसाब से जारी की जाएगी।
दरअसल दसवीं के छात्रों की परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी। ICSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से आयोजित होनी थी लेकिन अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया। ICSE की 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। इस मामले में बोर्ड का कहना है कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
Read More: सीएम शिवराज को मिला सिंधिया का साथ, ज्योतिरादित्य की मांग- होती रहे आपूर्ति
जांच के बाद 12वीं की परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ICSE 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जून महीने में किया जा सकता है।