शेयर मार्किट : बीते हफ्ते छाया मातम, निवेशकों को बड़ा नुकसान

Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। पिछला हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों पर काफी भारी रहा। सात दिनों की समीक्षा के बाद BSE Sensex कुल 2,225.29 अंक और NSE Nifty कुल 691.30 अंक गिरा। इस गिरावट के कारण बाजार पूंजीकरण वाली शीर्ष-10 कंपनियों में निवेश करने वालों को 2.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

शीर्ष-10 फर्मों में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज को झटका लगा है, उसका बाजार मूल्यांकन (market valuation) 1.14 लाख करोड़ रुपये घटकर 17.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े… MP में कोरोना विस्फोट, कुल 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव, भोपाल में 2 IAS सहित 10 छात्र संक्रमित

इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण (mCAP) 42,847.49 करोड़ रुपये घटकर 12,56,152.34 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी कंपनियों का ऐसा रहा हाल

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 36,984.46 करोड़ रुपये गिरकर 7,31,068.41 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,558.92 करोड़ रुपये घटकर 5,05,068.14 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 16,625.96 करोड़ रुपये घटकर 5,00,136.52 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 16,091.64 करोड़ रुपये घटकर 3,90,153.62 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी का मूल्यांकन 13,924.03 करोड़ रुपये घटकर 3,90,045.06 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 10,843.4 करोड़ रुपये गिरकर 4,32,263.56 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 10,285.69 करोड़ रुपये घटकर 6,49,302.28 करोड़ रुपये और अदाणी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन 2,322.56 करोड़ रुपये घटकर 4,49,255.28 करोड़ रुपये रह गया।

यह भी पढ़े…महाराष्ट्र में हिंदुत्व पर होड़, अयोध्या जाएंगे राज और आदित्य ठाकरे

शीर्ष -10 कंपनियों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज चार्ट में सबसे आगे थी, इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी ग्रीन एनर्जी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News