कॉलेजों के जनरल प्रमोशन से जुड़े छात्रों के लिए बड़ी खबर, जाने यहां

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhya pradesh) में कोरोना(corona) संक्रमण को देखते हुए सभी कॉलेजों(colleges) द्वारा विद्यार्थियों को जनरल प्रोमोशन(general promotion) दिया गया था। जिसकी प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग(Higher Education Department) ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। जिसके तहत विद्यार्थियों को प्रमोट बॉक्स(promote box) से अगली कक्षा में प्रवेश किया जाएगा।

दरअसल प्रमोट बॉक्स के जरिए विद्यार्थियों की अहर्ता का परीक्षण करते हुए स्नातक के प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को पोर्टल पर उपलब्ध प्रोमोट बॉक्स पर क्लिक करते ही नई कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रदेश से बाहर रह रहे विद्यार्थियों को प्रदेश के लिए माइग्रेशन प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित कागजात कॉलेज का ऑनलाइन भेजना होगा। जिसके बाद कॉलेज ई-प्रवेश पोर्टल पर दिए गए आवेदन में आवेदक विद्यार्थी की प्रविष्टि करेंगे। इसके साथ ही फीस के लिंक भी जारी की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi