बड़वानी।
एमपी में पूर्ण लॉकडाउन के बीच प्रशासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका एक मामला बड़वानी जिले में सामने आया है। बड़वानी कस्बे में शनिवार देर रात अपना जन्मदिन मनाने के लिए सड़क पर केक काटने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी महिल मोहल्ले के जलील खान ने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्तों के द्वारा पार्टी आयोजित न करने की सलाह देने के बावजूद अपना जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था। यादव ने कहा कि जब पड़ोसियों ने उसके जन्मदिन के आयोजन पर आपत्ति जताई तो खान ने कथित तौर पर पड़ोसियों के साथ झगड़ा भी किया। उनमें से कुछ ने पुलिस को बुलाया और पूछताछ करने के बाद एक गश्ती दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।