BJP MP को निकाय और पंचायत चुनावों की चिंता, कलेक्टर को सख्त लहजे में दी हिदायतें

रतलाम, सुशील खरे। रतलाम लोकसभा संसदीय सीट से BJP सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। जिसमें सांसद गुमान सिंह डामोर के कोविड-19 को लेकर अपने गृह नगर झाबुआ में झाबुआ कलेक्टर को सख्त भाषा में कुछ हिदायतें दी जा रही है। इसमें सांसद गुमान सिंह डामोर को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की सता रही है कि आने वाले समय में नगरीय निकायों के साथ पंचायत चुनाव हैं। वहां कलेक्टर को सख्त दिशा निर्देश दे रहे हैं।

दरअसल चिंता है की कोविड-19 के नाम पर आदिवासियों के साथ सख्ती का कोई भी व्यवहार नहीं किया जाए। आदिवासियों के साथ सख्ती नहीं की जाए। जिससे कि दूसरे लोग यानी कि विपक्ष के लोग उन्हें भड़काने की कोशिश करें और बताएं की भाजपा के शासनकाल में उनके साथ ऐसा कार्य हुआ। अगर ऐसा होता है तो हमें जवाब देने में मुश्किल होती है तो ध्यान रखा जाए। इसके अलावा सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि आदिवासियों के रोजगार का पूरा ध्यान रखें। कोई भी आदिवासी किसी भी हालत में भूखा नहीं मरना चाहिए। झाबुआ में कोविड-19 की स्थिति इतनी भयावह नहीं है। इतना भी विस्फोट नहीं हो गया कि हर आदमी इससे संक्रमित हो जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi