पुलिस के पास पहुंची भाजपा, कमलनाथ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath)के वायरल वीडियो के बाद से सियासत उफान पर है। वीडियो में कमलनाथ Kamalnath) द्वारा आग लगा दो और अलग अलग बयानों में कोरोना वेरिएंट को इंडियन वेरिएंट (Indian Variant) कहने से भाजपा (BJP) कमलनाथ पर हमलावर है।  आज रविवार को भाजपा (BJP) ने पूरे प्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) के खिलाफ पुलिस में आवेदन देकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

कमलनाथ द्वारा पिछले दिनों कार्यकर्ताओं के साथ की वीसी के वायरल वीडियो में आग लगा दो शब्द को भाजपा ने आड़े लिया है।  भाजपा का कहना है कि कमलनाथ संकटकाल में भी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में आग लगाने का सन्देश दे। वे या उनकी पार्टी के एक भी नेता कभी मदद के लिए आगे आये नहीं लेकिन कोरोना को हारने के लिए जब शिवराज सरकार और भाजपा जी तोड़ प्रयास  कर रहे हैं तो कांग्रेस और कमलनाथ ओछी राजनीति कर रहे हैं। भाजपा ने इसके खिलाफ आपत्ति जताते हुए रविवार को आज प्रदेश जे सभी जिलों के एसपी को कमलनाथ पर राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की मांग के साथ आवेदन दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....