रेमेडीसिवीर की कालाबाजारी: क्राइम ब्रांच के दो सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, एक संदिग्ध की जाँच जारी

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश सहित प्रदेश भर में जहां एक तरफ कोरोना (corona) का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ लगातार जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी (Black marketing) थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच रेमेडीसिवीर इंजेक्शन (Remedisivir Injection) की कालाबाजारी मामले में क्राइम ब्रांच (crime branch) के दो सब इंस्पेक्टर (sub inspector) को लेन-देन के आरोप में सस्पेंड (suspend) कर दिया गया है। वही मामले में एक और सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है।

दरअसल राजधानी भोपाल के कोलार पुलिस के हाथ जीवन रक्षक रेमेडीसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हाथ लगे थे। जिनमें एक आरोपी को हिरासत में लेने के बाद लेनदेन कर उसे छोड़ देने का आरोप लगाया गया। इस मामले में SP मुख्यालय द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे। जहां जांच में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार और सब इंस्पेक्टर हरिकिशन वर्मा को आरोपी पाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi