बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद का इलाज के दौरान निधन, पार्टी में शोक की लहर

बीजेपी नेता

पटना, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कोरोना (corona) कहर के बीच एक और भाजपा नेता का निधन हो गया है। दरअसल भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव (vijay singh yadav) का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पूर्व सांसद यादव काफी दिनों से बीमार थे। जिसके बाद उनका इलाज पटना के ही एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा था। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन हृदयाघात से बताया जा रहा है।

दरअसल भाजपा नेता और पूर्व सांसद विजय सिंह यादव काफी दिनों से बीमार थी। हालांकि वह कोरोना से संक्रमित नहीं थे। इधर उनके निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। बता दें कि विजय सिंह यादव दानापुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। जहां बीजेपी (bjp) की टिकट पर उन्होंने 1996 में उप चुनाव जीता था। हालांकि इसके बाद वह आरजेडी में चले गए थे और 2006 तक आरजेडी (rjd) से ही राज्यसभा सदस्य भी रहे लेकिन एक बार फिर घर वापसी करते हुए उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi