दमोह, गणेश अग्रवाल। दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आनु के रेलवे फाटक के पास एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. सुबह हुए इस हादसे के बाद बस में सवार करीब 25 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
दमोह से होकर के जा रहे एक यात्री बस जिले के आनु ग्राम के रेल फाटक पर उस समय हादसे का शिकार हो गई. जब वह अनियंत्रित होकर फाटक के बाजू से नाले नुमा खाई में जा गिरी. हालांकि बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई. बस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. यह बस इंदौर से रीवा जा रही थी.
जिसमें करीब 25 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनमें से करीब एक दर्जन घायल लोगों को चोटे आने पर इलाज दिया जा रहा है. मालूम हो कि इस रेलवे फाटक पर पहले भी हादसे हो चुके हैं. वही रात के समय वाहन चालकों द्वारा रास्ता समझ में नहीं आने के कारण हादसे हो जाते हैं.