CAA Online Portal Launch: भारतीय नागरिकता पाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल, जानें आवेदन करने का प्रोसेस

सरकार ने आज CAA के तहत भारतीय नागरिकता पाने के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है। सोमवार को केंद्र सरकार ने CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जल्द ही आपको CAA-2019 नाम से इसका मोबाइल ऐप भी मिलेगा।

Saumya Srivastava
Published on -

CAA Online Portal Launch: सोमवार को देश में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 लागू हो गया है। इसी के साथ आज मंगलवार को सरकार ने इसकी वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है। अब आपको CAA के तहत नागरिकता लेने के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। गृह मंत्रालय ने बताया कि अभी सिर्फ पोर्टल आया है। जल्द ही सरकार CAA से जुड़ा मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी।

सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

सरकार ने CAA के तहत भारतीय नागरिकता पाने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल लॉन्च के समय बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि सीएए-2019 के तहत नागरिकता संशोधन नियम, 2024 की सूचना दे दी गई है। इसी के तहत एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। CAA 2019 के तहत भारतीय नागरिकता पाने के लिए पोर्टल इसके पोर्टल Indiancitizenshiponline.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही इसका मोबाइल ऐप CAA-2019 भी लॉन्च होगा।

फॉर्म भरते समय लगेंगे ये दस्तावेज

CAA के तहत भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदक को वैध या समाप्त हो चुके पासपोर्ट देना होगा। इसके साथ ही आवासीय परमिट, पति या पत्नी की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र, भारतीय पासपोर्ट या जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी। इसके अलावा मैरेज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र की प्रति देनी होगी। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इन दस्तावेजों को जमा करना जरूरी नहीं है।

सीएए कानून क्या है

सीएए का पूरा नाम सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट है। इसे साल 2019 में बनाया गया था। इस कानून के तहत पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने की बात कही गई है। इन पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए गैर- मुस्लिम को भारत की नागरिकता दी जाएगी। इन देशों के 6 अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी आते है वो भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई कर पाएंगे। लेकिन वही अल्पसंख्या लोग अप्लाई कर पाएंगे, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए थे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News