भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
शिवराज कैबिनेट(Shivraj Cabinet) की हर मंगलवार को होने वाली बैठक आज शाम 4 बजे एक बार फिर वर्चुअल(Virtual) तरीके से होगी। इस मीटिंग(Meeting) में कुल 13 बिंदुओं(Points) पर चर्चा होगी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण(Important) भारत सरकार(Indian Government) के रक्षा मंत्रालय(Ministry of Defence) के अधीन डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट(Defense Research Development Establishment) को ग्वालियर(Gwalior) जिले के महाराजपुर क्षेत्र में 140 एकड़ अतिरिक्त जमीन मुफ्त में लिए जाने का विचार है। इसके माध्यम से डीआरडीई(DRDE) की सारी योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा और इस क्षेत्र में विस्तार के लिए अब तक हो रही क्षेत्र की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।
इसके साथ-साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश(Aatamnirbhar Madhyapradesh) के पैकेज(Package) और आगामी कार्य योजना के लिए बनाए गए चार मंत्री समूहों के प्रजेंन्टेशन(Presentation) भी कैबिनेट(Cabinet) के सामने पेश किए जा सकते हैं ।कैबिनेट में जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड को सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के लिए दी गई जमीन के प्रपोजल(Proposal) में भी संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री(Chief Minister) मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कोरोना(Corona) की मौजूदा परिस्थितियों और आने वाले समय में किस तरह से अनलॉक किया जाना है, उसको लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ जिन जिलों में ज्यादा कोरोना संक्रमण है उन पर भी डाटा प्रेजेंटेशन किया जाएगा।