कैबिनेट की बैठक आज शाम, कई महत्वपूर्ण निर्णय पर लगेगी मुहर

शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

शिवराज कैबिनेट(Shivraj Cabinet) की हर मंगलवार को होने वाली बैठक आज शाम 4 बजे एक बार फिर वर्चुअल(Virtual) तरीके से होगी। इस मीटिंग(Meeting) में कुल 13 बिंदुओं(Points) पर चर्चा होगी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण(Important) भारत सरकार(Indian Government) के रक्षा मंत्रालय(Ministry of Defence) के अधीन डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट(Defense Research Development Establishment) को ग्वालियर(Gwalior) जिले के महाराजपुर क्षेत्र में 140 एकड़ अतिरिक्त जमीन मुफ्त में लिए जाने का विचार है। इसके माध्यम से डीआरडीई(DRDE) की सारी योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा और इस क्षेत्र में विस्तार के लिए अब तक हो रही क्षेत्र की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi